Viral Video: बापू की प्रतिमा के साथ भद्दा मजाक, मुंह में रखकर फोड़े पटाखे, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Ankit
3 Min Read


हैदराबाद: Hyderabad News तेलंगाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे रखकर फोड़े है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर अब पुलिस मामले को संज्ञान में ले लिया है और चार आरोपियों की पहचान की गई है।


CG Rajyotsava 2024: सीएम मोहन यादव ने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का किया शुभारंभ, कहा-छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रेम सगे भाईयों की तरह 

Hyderabad News मिली जानकारी के अनुसार, मामला हैदाराबाद के सिंकदराबाद इलाके का है। जहां कुछ लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे फोड़े है। इस घटना में महात्मा गांधी की प्रतिमा को काफी नुकसान हुआ है।

Read More: ilda-Newra News : ट्रकों में आग लगाने वालों के खिलाफ तिल्दा पुलिस का एक्शन, अनिल अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज 

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पटाखे फोड़े हैं। कुछ नाबालिग लड़कों ने एक साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे डालकर फोड़े। जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।

Read More: CG NAN Scam: नान घोटाले मामले में EOW का बड़ा एक्शन, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा, अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ दर्ज की FIR 

मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने वीडियो को हैदराबाद सीपी को टैग कर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्नैपचैट पर मौजूद वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बोइनपल्ली इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने खुलासा किया कि चार नाबालिग लड़कों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *