बता दें कि, सतीश चंद्र वर्मा सहित दोनों आईएएस अधिकारियों पर पद का दुरुपयोग करते हुए गंभीर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। ईओडब्ल्यू की एफआईआर में यह बताया गया है कि 2019-20 में हाईकोर्ट में दूषित तरीके से अग्रिम जमानत भी हासिल की गई थी, जिसके सबूत, जिसमें वाट्सएप चैट भी शामिल हैं। ईओडब्ल्यू के पास उपलब्ध हैं।
Read More: #SarkarOnIBC24 : बढ़ी चुनावी तारीख, गरमाई सियासत, चुनाव आयोग का फैसला.. सपा हुई खफा
CG NAN Scam: बताया गया कि, इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,7क, 8,13 (2) और आईपीसी की धारा 182,211,193,195- ए,166 ए और 120 बी की धाराओं में EOW थाने ने FIR दर्ज की है।