कप्तान कमिंस की धैर्यपूर्ण पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया

Ankit
2 Min Read


मेलबर्न, चार नवंबर (एपी) कप्तान पैट कमिंस की जुझारू पारी से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर दो विकेट की करीबी जीत दर्ज करके तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।


कमिंस ने 31 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मध्य क्रम के ढहने के बावजूद 99 गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 204 रन बनाकर जीत दर्ज की।

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इससे पहले 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जून में टी20 विश्व कप के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कमिंस ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर ढेर हो गई।

पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नसीम शाह ने 40 जबकि बाबर आजम ने 37 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम जोश इंगलिस (49) और स्टीव स्मिथ (44) की पारियों की बदौलत एक समय दो विकेट पर 113 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने हालांकि इसके बाद अपनी टीम को वापसी दिलाते हुए एमसीजी के उछाल भरे विकेट पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 155 रन कर दिया।

तेज गेंदबाज हारिस राऊफ (67 रन पर तीन विकेट) ने स्मिथ को प्वाइंट पर कैच कराने के बाद मार्नस लाबुशेन (16) और ग्लेन मैक्सवेल (00) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम के मध्यक्रम को ध्वस्त किया।

शाहीन शाह अफरीदी ने भी 43 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन कमिंस ने सीन ऐबट (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 30 और मिचेल स्टार्क (नाबाद 02 ) के साथ नौवें विकेट के लिए 19 रन की अटूट साझेदारी करके मेजबान टीम को जीत दिला दी।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *