Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने दूसरे दिन लगाई छलांग, 2000 करोड़ी फिल्म को चटाई धूल!

Ankit
4 Min Read


Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दो-दो मंजुलिका और रूह बाबा के बीच की लड़ाई काफी पसंद की जा रही है।फिल्म जो पहले दिन नहीं कर पाई थी, वो दूसरे दिन कर दिखाया है।


रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) और OG मंजुलिका (विद्या बालन) की टक्कर देखने के लिए ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड दिखी। मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए जो प्लान तैयार किया था, वो कामयाब हो रहा है। पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है।

read more:  लिविंगस्टोन का शतक, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला बराबर की

यह फिल्म भी दिवाली पर रिलीज हुई है, जिसका क्लैश अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से हुआ। शुरुआत में कहा जा रहा था कि फिल्म को इस महाक्लैश का नुकसान होगा, पर अबतक ऐसा होता नहीं दिखा है। फिल्म ने पहले ही दिन 35.5 करोड़ रुपये का जाबड़ कलेक्शन किया था। वहीं ‘सिंघम अगेन’ इस मामले में थोड़ी आगे रही।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 36.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा है। दरअसल फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ करोड़ कम कमाए थे। हालांकि, रविवार को यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है।

read more:  अमेरिकी लोग कमला हैरिस को चुनकर इतिहास रचेंगे: नील मखीजा

कार्तिक आर्यन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

‘भूल भुलैया 3’ इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। अब सेकेंड डे पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। यह दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 16वें नंबर पर बनी है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म ने श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को पछाड़ दिया है।

दरअसल उनकी फिल्म ने दूसरे दिन भारत से 31.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 55.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यानी दूसरे दिन कमाई में इजाफा हुआ होगा। जल्द ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी।

read more:  BJP Manifesto for jharkhand election 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

2000 करोड़ी फिल्म को चटाई धूल!

आमिर खान की ‘दंगल’ ने दुनियाभर से 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया हैं, लेकिन दूसरे दिन भारत से सिर्फ 33.93 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 18वें नंबर पर है। यानी कार्तिक आर्यन की फिल्म 16वें नंबर पर है, जिसने आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है।

read more: Actress nusrat jahan sexy video: बंगाली एक्ट्रेस को किस करते नजर आया कुत्ता, फिर नीचे गिराकर करने लगा ऐसा काम 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *