Special trains for chhath puja

Ankit
3 Min Read


इंदौर: Special trains for chhath puja : छठ पूजा के उपलक्ष्य में रेलवे विभाग ने पहल करते हुए अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। त्योहारी सीजन में अतिरिक्त दबाव देखते हुए रतलाम मंडल ने तैयारी की है। टर्मिनस – गोरखपुर, गोरखपुर – वलसाड, उधना – जयनगर और जयनगर – उज्जैन के बीच ट्रेन चलेगी। ये अतिरिक्त ट्रेनें 3 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेंगी।


MP News: बता दें कि दीपावली और छठ पर्व के कारण बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। स्टेशनों पर आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है। वहीं बिहार-उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहे हैं।

इस रूट पर जाने वाली बसेंं भी फुल चल रही है और टिकटों के दाम बढ़े हुए हैं। त्यौहार के मद्देनजर रेल विभाग ने स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है, लेकिन वे भी भरपाई नहीं कर पा रही हैं।

दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले जो लोग इंदौर में दीपावाली मनाने आए थे, वे फिर लौट रहे हैं। इस वजह से ट्रेन और बसों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। इसके अलावा इंदौर में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग रहते हैं। वे छठ पूजा के लिए अपने पैतृक घरों में पर्व मनाने जा रहे हैं। इस वजह से ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं।

रेल विभाग ने उज्जैन से उधना-कटिहार-उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई। जो एक नंवबर से शुरू हो चुकी है। यह गाड़ी उधना से रतलाम, नागदा होते हुए उज्जैन आएगी। इसके अलावा 2 नवंबर से शुरू हुई उधना, जय नगर स्पेशल ट्रेन भी उज्जैन से जोड़ा गया है।

इंदौर से पटना के लिए जाने वाली ट्रेन में हमेशा भीड़ रहती है। इसे देखते हुए रेल विभाग ने छह माह पहले पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई थी। उस ट्रेन में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। इस रूट पर चलने वाली बसें की सीटें भी दो से तीन दिन पहले ही बुक हो रही है।

read more: CM Mohan Yadav Meeting Today : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई वन विभाग की बैठक.. 10 हाथियों के मौत पर होगी चर्चा, अधिकारी सौंपेंगे रिपोर्ट

read more:  ये कैसा इलाज..? ट्रीटमेंट के नाम पर जान से खिलवाड़, सरकारी अस्पताल में यूट्यूब पर देखकर मरीज की होने लगी ECG, वीडियो वायरल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *