भारतीय नौसेना ने वाणिज्यिक पोत से बीमार नाविक को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला

Ankit
1 Min Read


मुंबई, दो नवंबर (भाषा) भारतीय नौसेना ने शनिवार को पश्चिमी समुद्री तट के नजदीक अवस्थित एक वाणिज्यिक पोत से गंभीर रूप से बीमार नाविक को हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित बाहर निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


नौसेना को मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) और भारतीय तट रक्षक को तड़के एमवी बेबीलोन पोत में एक नाविक के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी मिली।

नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘52 वर्षीय भारतीय नाविक को पिछली रात स्ट्रोक आया था।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक एक एएलएच हेलीकॉप्टर को चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (एमआईसीयू) के तौर पर तैयार किया गया और इसे एक चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा परिचारक के साथ भारतीय नौसेना के पोत शिकरा से रवाना किया गया।

नौसेना ने कहा कि खराब दृश्यता के बावजूद हेलीकॉप्टर ने वाणिज्यिक पोत की पहचान की और सहायता के लिए उस पर उतरा। एएलएच सवार मरीज को हेलीकॉप्टर में लाते समय उसकी चिकित्सा स्थिति की लगातार निगरानी की गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक मुंबई में आईएनएस शिकरा पहुंचने पर मरीज को आगे के इलाज के लिए सुरक्षित रूप से कोकिलाबेन अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

भाषा संतोष धीरज

धीरज



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *