Varun-Natasha Daughter Name: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन ने दीपावली के खास मौके पर अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है। बेटी के जन्म के 5 महीन बाद कपल ने नाम प्यारी सी नन्ही परी का नाम लारा धवन रखा है। अब सोशल मीडिया पर फैंस वरुण और नताशा की बेटी पर खूब सारा प्यार और पेरेंट्स को बधाई सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।
Read More: sonali raut hot sexy video: बिकिनी पहनकर इस एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल में लगाई छलांग, सेक्सी वीडियो देख आप भी हो जाएंगे घायल
KBC में किया खुलासा
एक्टर वरुण धवन ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सेट पर अमिताभ बच्चन के सामने पूरी दुनिया को बेटी का नाम बता दिया है। बता दें, जब बिग बी ने वरुण को कहा कि ये दिवाली उनके लिए खास होगी क्योंकि लक्ष्मी उनके घर आएंगी, तो एक्टर ने उन्हें कहा- ‘हमने उसका नाम लारा (Lara) रखा है। मैं अभी भी उसके साथ कनेक्ट होना सीख रही हूं, जैसा कि आपने कहा जब बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है।’
जानें लारा नाम का मतलब
लारा लैटिन ग्रीन और एक रूसी शब्द है, जिसका मतलब होता है सुंदर और उज्जवल। हालांकि, डिफरेंट कल्चर में इस शब्द का अलग अर्थ होता है। वहीं, रोमन में इस शब्द का मतलब एक अप्सरा और देवताओं की दूत कहा जाता है, जबकि ग्रीक में इसका अर्थ देवताओं का दूत है।
Read More: Desi Girl Latest Sexy Video : देसी गर्ल ने कराया अपने कातिलाना हुस्न का दीदार.. रील बनाते समय दिखाईं सेक्सी अदाएं, लाजवाब है ये हॉट वीडियो
3 जून को पेरेंट्स बने थे नताशा-वरुण
बता दें कि, नताशा और वरुण धवन 3 जून को पेरेंट्स बने थे। इस बात की जानकारी उस वक्त इन दोनों सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी थी। पोस्ट में लिखा था- ‘हमारी प्यारी बिटिया आ गई है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’