गोरखनाथ मंदिर में योगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर अमर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

Ankit
2 Min Read


गोरखपुर, एक नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर में दीप प्रज्ज्वलित कर अमर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने यह शुरुआत की।

बयान के अनुसार दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर रोशनी से नहा उठा। मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में पहला दीपक मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया और इसके बाद मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्प समर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अवसर था शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने के साथ ही परिसर 11,000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अद्भुत लग रही थी। दीपों के प्रज्ज्वलित होने के बाद मंदिर परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियों दी गयीं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘भाई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, राकेश मोहन एवं पूनम सिंह द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई।

भाषा

आनन्द, रवि कांत रवि कांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *