जयपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) पूरे राजस्थान में दिवाली का त्योहार बृहस्पतिवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया।
जयपुर सहित सभी शहरों व कस्बों के प्रमुख बाजारों में देर शाम तक चहल-पहल रही और लोग नए कपड़े, मिठाई, पटाखे और अन्य त्योहारी सामान खरीदने के लिए आते रहे।
जयपुर में बुधवार रात भी भारी यातायात जाम देखने को मिला, खास तौर पर ‘वॉल्ड सिटी’ में जहां बाजार संघों ने हर साल की तरह विशेष सजावट और रोशनी की व्यवस्था की है। किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार समेत ‘वॉल्ड सिटी’ के बाजारों को रोशनी से सजाया गया।
‘वॉल्ड सिटी’ के बाहर एमआई रोड और अन्य बाजारों को भी सजाया गया। इस दौरान आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।
इसके साथ ही, पूरे जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और त्योहारी सीजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी तैनात किए गए।
पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने कहा कि बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेताओं ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान