अपने जमाने के शानदार एक्टर की पत्‍नी का निधन, शबाना आजमी ने कन्फर्म की खबर

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Actor Farooq Sheikh wife Roopa Jain passed away बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आयी है। अपने जमाने के शानदार एक्टर रहे दिवंगत फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। शबाना आजमी ने उनके निधन की खबर कन्फर्म करते हुए इसके लिए दुख जताया है।


आपको बता दें ​कि पति के निधन के करीब 11 साल बाद उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कपल के क्लोज़ फ्रेंड्स में से एक रहीं शबाना आजमी ने रूपा जैन के निधन पर दुख जताया है।

शानदार एक्टर रहे फारूक शेख 11 साल पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। अब उनकी पत्नी रूपा ने भी हमेशा के लिए इस दुनिया तो छोड़ दिया।

शबाना आजमी ने दी खबर

फारूक और रूपा की सबसे करीबी दोस्त रही शबाना आजमी ने बताया है कि 29 अक्टूबर की सुबह ये दुखद खबर आई। शबाना ने बताया, ‘फारूक और रूपा कॉलेज के समय से मेरे सबसे करीबी दोस्त थे। हम सभी जानते थे कि वे एक-दूसरे से किस कदर जुड़े हुए थे। मुझे नहीं लगता कि रूपा कभी फारूक की अचानक मौत से उबर पाई थी। लेकिन वह अपनी दो बेटियों की देखभाल करने के लिए हरसंभव कोशिश करती रहीं।’

read more:  Petrol diesel price reduction in chhattisgarh: ‘पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को मिले डीजल-पट्रोल में सब्सिडी का फायदा’.. कांग्रेस ने की मांग, कालाबाजारी बढ़ने की भी जताई आशंका

read more:  Narak Chaturdashi : नरक चतुर्दशी के दिन ज़रूर करें हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती,, संकटमोचन करेंगे हर संकट दूर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *