अमरावती, 29 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और एडोब के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों क्रमशः सत्य नडेला और शांतनु नारायण से मुलाकात की और उनसे राज्य में सहयोग की संभावनाएं तलाशने का अनुरोध किया।
लोकेश ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि उन्होंने राज्य में डिजिटल परिवर्तन और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोगात्मक प्रयास करने की इच्छा व्यक्त की।
लोकेश वर्तमान में अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में बताया कि उन्होंने राज्य में आईटी को आगे बढ़ाने में नडेला से उनका मार्गदर्शन और सहयोग भी मांगा।
लोकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के साथ सार्थक बैठक हुई। आंध्र प्रदेश में आईटी, एआई और कौशल विकास को आगे बढ़ाने में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन मांगा। राज्य में डिजिटल परिवर्तन और अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक प्रयास किए जाने की आशा है।’’
एक अन्य पोस्ट में लोकेश ने कहा कि उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में एप्पल कॉरपोरेट मुख्यालय का दौरा किया और उपाध्यक्ष (संचालन) प्रिया बालासुब्रमण्यम से मुलाकात की।
लोकेश ने एडोब के सीईओ शांतनु नारायण से भी मुलाकात की और आंध्र प्रदेश को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में पेश किया, तथा राज्य की दूरदर्शी, निवेशक-अनुकूल नीतियों पर प्रकाश डाला।
लोकेश 29 अक्टूबर को लास वेगास में आयोजित ‘आईटीसर्व एलायंस सिनर्जी कॉन्फ्रेस’ में भाग लेंगे और 31 अक्टूबर को अमेरिका के अटलांटा में पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
भाषा शोभना संतोष
संतोष