वियना, 29 अक्टूबर (एपी) लेबनान में संयुक्त राष्ट्र बल में तैनात आठ ऑस्ट्रियाई सैनिक मंगलवार को नकौरा शिविर पर हुए मिसाइल हमले में मामूली रूप से घायल हो गए। ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता माइकल बाउर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि यह घटना मंगलवार को दोपहर के समय हुई। उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमले के लिए कौन जिम्मेदार है।
बाउर ने कहा कि सैनिकों को मामूली चोटें आईं हैं।
एपी शफीक माधव
माधव