मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
शाइना एनसी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुंबादेवी के मंदिर में पूजा की।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा। यह सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मैंने मुंबादेवी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। मैं भाजपा से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गयी हूं।”
शाइना ने महायुति गठबंधन पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में महायुति गठबंधन चुनावों में जीत हासिल करेगा।
उन्होंने कहा, “आज मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से महायुति उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं के उत्साह व महायुति में उनकी अटूट आस्था से यह स्पष्ट है कि राज्य में महायुति की सरकार फिर से भारी बहुमत से बनने जा रही है।”
उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर मुंबादेवी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे।”
मुंबादेवी, मुंबई शहर जिले के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।
मुस्लिम बहुल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से अमीन पटेल 2009 से अपराजित रहे हैं।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप