Kerala CM Convoy Accident

Ankit
2 Min Read


तिरुवनंतपुरम: Kerala CM Convoy Accident केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुख्यमंत्री पिनाराई जियन का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है ​कि एक के बाद एक पांच वाहन आपस टकरा गई। जिनमें केरल के सीएम विजयन की आधिकारिक कार भी शामिल थी। हालांकि उनका कार कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जबकि सभी वाहनों को भारी नुकसान हुआ।


Read More: Aaj ka Rashifal: धनतेरस पर आज बन रहा है ये खास संयोग, चमकेगी इन राशिवालों की किस्मत, पैसों की होगी बंपर बारिश 

Kerala CM Convoy Accident जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विजयन कोट्टायम से तिरुवनंतपुरम लौट रहे थे। इस दौरान वमनपुरम पार्क जंक्शन पर लगभग 5.45 बजे उनकी कार दर्घटना ग्रस्त हो गई। मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के साथ यह दुर्घटना तब हुई जब एक स्कूटर चालक मुख्यमंत्री के वाहन के आगे जाकर एमसी रोड से अट्टिंगल की ओर मुड़ रही थी।

Read More: JEE Mains Exam Schedule2025: जारी हुई जेईई मेंस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जानें किस दिन होंगे एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

स्कूटर चाल के सामने आने से हुआ हादसा

पुलिस ने इस दुर्घटना की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि किसी भी संभावित खामियों या लापरवाही की पहचान की जा सके। इस दुर्घटना ने सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। यह एक गंभीर घटना थी, जिसमें देखा गया कि एक स्कूटर चालक सीएम के काफिले के आगे से बेखबर गुजर रही है। इस दुर्घटना में स्कूटर चालक को कुछ नहीं हुआ और वह सुरक्षित निकल गई।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *