uproar over Sunil Soni’s viral video

Ankit
3 Min Read


रायपुर : Raipur South Assembly By-Election 2024: रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव हैं और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव से ऐन पहले यहां लड़ाई चरित्र हनन पर आ गई है। दरअसल बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का कथित वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो एक मौलाना से गले मिलते नजर आ रहे हैं जिस पर कांग्रेस ने हमला किया कि, राजनीति भी क्या-क्या नाच नचाती है, तो बीजेपी ने पलटवार किया कि, चरित्र हनन करना कांग्रेस का चरित्र है। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी भी मतदाता सूची में नाम को लेकर विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं।


रायपुर दक्षिण विधानसभा में चुनाव प्रचार के शोर के बीच बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का ये वीडियो मुद्दा बन गया है। सोशल वीडियो में वायरल हो रहे इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी मौलाना से गले मिलते दिख रहे हैं। कथित वीडियो पर सियासी बवाल भी शुरू हो गया है। कांग्रेस इसके जरिए बीजेपी और सुनील सोनी को घेर रही है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: 7 साल बाद ‘SI’, दीवाली गिफ्ट की बधाई.., क्या फीलगुड फैक्टर को अपना यूएसपी बनाना चाहती है साय सरकार? 

Raipur South Assembly By-Election 2024:  कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर तंज कसा तो बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने इसे विपक्ष की ओछी राजनीति बताई, तो डिप्टी सीएम अरुण साव ने आरोप लगाया कि चरित्र हत्या करना कांग्रेस का चरित्र है।

इसके बाद बीजेपी नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे और कांग्रेस के खिलाफ वायरल वीडियो को लेकर FIR दर्ज कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भी चुनाव से पहले विवाद में घिर गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का नाम दो-दो जगह वोटर लिस्ट में है। जिसे लेकर बीजेपी ने आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है, तो पीसीसी चीफ ने इसे बीजेपी की डर बताया है।

यह भी पढ़ें : Laser Show in Ayodhya : रोशनी से जगमगा उठी रामनगरी, राम की पैड़ी पर हुआ भव्य लेजर शो, दिखा रामायण का अद्भुत नजारा

Raipur South Assembly By-Election 2024:  रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस का जोश हाई है। दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन ऐन चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी अलग-अलग मुद्दों पर घिरते नजर आ रहे हैं। इन विवादों का आगामी चुनाव में कितना असर होता है, ये तो 23 नवंबर को जब रिजल्ट आएगा तो साफ होगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *