#SarkarOnIBC24 : सूरजपुर बुलडोजर एक्शन.. सियासी टेंशन, SC का आदेश.. सियासी कलेश

Ankit
3 Min Read


रायपुर : Surajpur Double Murder Case : छत्तीसगढ़ में आज एक बार फिर बुलडोजर एक्शन हुआ। सूरजपुर डबल मर्डर के मामले में प्रशासन ने आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण को जमीदोंज कर दिया। 13 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप ने प्रधान आरक्षक की बेटी और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वहीं इस बुलडोजर एक्शन पर सवाल भी उठ रहे। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसा किया और ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : जनसंपर्क का विरोध.. जलसंकट पर रोष, मंत्री जी को खरी-खरी.. तेज बयानबाजी 

Surajpur Double Murder Case :  सूरजपुर डबल मर्डर के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के दो मकान और दो गोदामों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। सुबह 6 बजे ही जिला प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की टीम इस काम में जुट गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात को ही 3 टीम तैनात कर दी गई थी। सीएम साय ने इसे लेकर X पर पोस्ट किया कि, ‘प्रशासन की सक्रियता से अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है शासन-प्रशासन ये सुनिश्चित कर रहा है कि अपराधी बेखौफ न रहे और न्याय व्यवस्था पर नागरिकों का विश्वास बना रहे।’

आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर सियासत भी तेज हो गई। PCC चीफ दीपक बैज ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देकर कार्रवाई पर सवाल उठाए वहीं डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस भटकाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : विवादों में प्रत्याशी.. सियासी रस्साकशी, सुनील सोनी के वायरल वीडियो पर मचा घमासान 

Surajpur Double Murder Case :  सूरजपुर में 13 अक्टूबर की ये घटना है। जब जिलाबदर आरोपी कुलदीप साहू का एक आरक्षक से विवाद हुआ था। कुलदीप ने आरक्षक पर गर्म तेल डाल दिया। फिर हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी कुलदीप को झारखंड से गिरफ्तार कर सूरजपुर लेकर आई थी। इस घटना के बाद से ही कुलदीप के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *