नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने सोमवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 954 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 7,541 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,186 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,577 करोड़ रुपये की ब्याज आय हासिल की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,455 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सालाना आधार पर 2.26 प्रतिशत से घटकर 2.09 प्रतिशत पर आ गयी।
इसी तरह, शुद्ध एनपीए या फंसा ऋण पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.64 प्रतिशत से घटकर सितंबर 2024 के अंत में 0.57 प्रतिशत पर आ गया।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण