नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) वेदांता की परमार्थ और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (एएएफ) ने रैबीज उन्मूलन के लिए गोवा सरकार के साथ साझेदारी की है।
इस पहल को एएएफ की प्रमुख पशु कल्याण परियोजना- पशु देखभाल संगठन (टीएसीओ) के जरिये लागू किया जाएगा। इसके तहत बिचोलिम तालुका में एक पशु कल्याण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
वेदांता ने सोमवार को बयान में कहा कि केंद्र की स्थापना के लिए सांखली नगर परिषद ने दो एकड़ जमीन दी है। इस केंद्र के जरिये पूरे क्षेत्र में रैबीज उन्मूलन और पशु कल्याण सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय