श्योपुर (मप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने रविवार को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा सहित पार्टी के नेताओं ने मंडी परिसर के बजाय मुरैना-शिवपुरी राजमार्ग पर जनसभा की, जबकि मंडी परिसर के लिए उन्हें अनुमति दी गई थी।
उड़न निगरानी दल (एफएसटी) के प्रभारी दिनेश कुमार चंदेरिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर इन नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2), 223 और 285 के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्राथमिकी में भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और स्थानीय नेता हरिकिशन कुशवाहा का भी नाम शामिल है।
लोकसभा चुनाव से पहले, पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद, विजयपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
सीहोर जिले के बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष