ट्रेन की सीट पर कब्जा करने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की, नौ लोग घायल |

Ankit
3 Min Read


मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए अपने गृहनगर जाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इस घटना में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से कई के सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो भी सामने आए।


यह घटना देर रात करीब 2:45 बजे हुई, जब यात्री 22 डिब्बों वाली अनारक्षित ट्रेन बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। घटना के वक्त ट्रेन बांद्रा टर्मिनस यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ रही थी।

इस ट्रेन के प्रस्थान समय सुबह 5:10 बजे था। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के त्योहारों के दौरान यात्री जल्दी से जल्दी सीट पर कब्जा करने के लिए भागते हैं, क्योंकि कोई आरक्षण नहीं होता। सुबह से ही सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें लोग भागते और चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ यात्री घायल और खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो में एक व्यक्ति को खून से लथपथ देखा गया, जबकि उसके बगल में एक और घायल यात्री लेटा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई लोग डिब्बे में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक यात्री के पैर में चोट लगी हुई है और वह दरवाजे के पास लेटा हुआ है।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक अन्य वीडियो में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक कांस्टेबल एक घायल यात्री को अपने कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

अफरातफरी के बीच, कई वीडियो में स्थानीय निवासियों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को घायल व्यक्तियों की मदद करते भी देखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि नौ लोग घायल हुए हैं और उनकी पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेन्द्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साहनी और नूर मोहम्मद शेख को गंभीर हालत में नजदीकी भाभा अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि, पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो लोग घायल हुए हैं। बयान में यह भी बताया गया कि आगामी दिवाली और छठ त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न गंतव्यों, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 130 त्योहार विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं।

पश्चिम रेलवे के बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर ये विशेष ट्रेन महानगर में मुंबई सेंट्रल और बांद्रा के साथ-साथ पड़ोसी गुजरात के वलसाड और उधना से 2,300 फेरे लगाएंगी।

भाषा आशीष संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *