बलिया (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) वाराणसी से मुजफ्फरपुर जाने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ कथित रूप से कोच सहायक द्वारा छेड़खानी की गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) बलिया के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विवेकानंद के अनुसार, यह घटना 22 अक्टूबर की रात को बलिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद हुई।
एसएचओ ने बताया, “बिहार के मोतिहारी जिले की एक युवती जब अपनी सीट पर सो रही ती तब कोच सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे परेशान किया।”
एसएचओ ने बताया कि पीड़िता ने तुरंत ट्रेन में ही रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी। शिकायत के आधार पर 24 अक्टूबर को छपरा बिहार जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को मामले को आगे की जांच के लिए बलिया जीआरपी को सौंप दिया गया है।
भाषा सं. आनन्द प्रशांत
प्रशांत