भागलपुर: Wife Beaten his Husband बिहार के भागलपुर में टीएमबीयू के प्रोफेसर और उनकी पत्नी के बीच लड़ाई हो गई। दरअसल, प्रोफेसर की पत्नी साधना कुमारी ने अपने पति पर फ्लैट बेचने का आरोप लगाया था। पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने फ्लैट बेच दिया, जिससे वो सड़क पर आ गई। जिसके बाद महिला ने 12 अक्टूबर को पति खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Read More: Rashifal : आज इन राशि वालों को मिलेगी हर कार्य में सफलता.. नहीं बिगड़े कोई भी काम, होगी अपार धन की प्राप्ति
Wife Beaten his Husband जिससे गुस्साए पत्नी ने उनके चैंबर में जाकर उसके साथ मारपीट की। अन्य प्रोफेसर व स्थानीय पुलिस पहुँची उसके बाद प्रोफेसर की पत्नी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मामला तिलकामांझी भागलपुर का है। जहां विश्विद्यालय के पीजी फिजिक्स विभाग में प्रोफेसर सुदेश जयसवाल पदस्थ है।
Read More: Chhindwara Crime News: कलेक्ट्रेट परिसर में इस हालत में मिली प्रेस फोटोग्राफर की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
पत्नी साधना का आरोपी है कि उनकी शादी 2006 में हुई थी, लेकिन 2007 में घरेलू हिंसा का केस दायर किया गया था, जिसे एक साल बाद सुलझा लिया गया। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 2011 में सुदेश का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर शुरू हो गया और 2013 में उन्होंने साधना से कहा कि वे उनके साथ नहीं रहना चाहते।
Read More: NASA Astronaut Sunita Williams : 8 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटे यात्री की बिगड़ी तबीयत! इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, जानें सुनीता विलियम्स के घर आने में क्यों हो रही देरी?
साधना ने 15 दिसंबर 2023 को कुलपति को आवेदन देकर न्याय की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके पति ने 2023 से सभी खर्चे बंद कर दिए हैं और उन्हें मारपीट भी किया। साधना ने आरोप लगाया कि उनके ज्वेलरी बेचकर खरीदे गए फ्लैट को सुदेश ने चोरी-छिपे बेच दिया है।
▶️”जीवन बर्बाद कर दिया…”
▶️कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर पति की पत्नी ने खूब की पिटाई
▶️शर्ट-पैंट फाड़-फाड़ कर मारा
▶️प्रोफेसर की पत्नी ने पति पर फ्लैट बेचने का आरोप लगाया ▶️वीडियो वायरल..#Bihar #Bhagalpur #ViralVideos pic.twitter.com/BejNh3h6EO— IBC24 News (@IBC24News) October 26, 2024