मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए)के घटक समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि शनिवार तक छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत समाप्त नहीं होती तो वह राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 20-25 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
सपा नेता अबू आजमी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान कांग्रेस पर अतीत में उनकी पार्टी को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातचीत को लंबा खींचती है और फिर दावा करती है कि विचार-विमर्श चल रहा है।
आजमी ने कहा कि सपा ने भायकला और वर्सोवा सीट पर दावा किया है।
सपा पहले ही पांच सीट पर उम्मीदवार उतार चुकी है तथा सात और सीट की मांग कर रही है।
आजमी ने कहा, ‘‘(शरद) पवार साहब ने हमें कल तक का समय दिया है। अगर वे हमें पांच सीट देते हैं और एक या दो सीटें और देते हैं तो हम गठबंधन में बने रहेंगे। अन्यथा मैं 20-25 उम्मीदवार मैदान में उतारूंगा। तब मैं परिणामों के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा।’’
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके राज्य के नेता एमवीए के अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए बार-बार दिल्ली जा रहे हैं।
आजमी ने कहा, ‘‘मैं भीख मांगने वालों में से नहीं हूं। अगर मेरी सीट पर कोई फैसला नहीं होता है तो मेरे ए और बी फॉर्म तैयार हैं।’’
ए और बी फॉर्म किसी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों को दिए जाने वाले नामांकन दस्तावेज हैं।
आजमी ने बताया कि उन्होंने शरद पवार से कहा कि यदि उनके नेतृत्व वाली पार्टी के पास इस सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं है तो सपा नेता फहाद अहमद को मुंबई के अणुशक्ति नगर से राकांपा (एसपी) उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है।
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
भाषा धीरज माधव
माधव