नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) कौशल और प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.18 प्रतिशत बढ़कर 11.83 करोड़ रुपये हो गया।
गुरुग्राम स्थित एनआईआईटी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.64 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही के लिए एनआईआईटी ने 90.71 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के 81.40 करोड़ रुपये से 11.43 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि अप्रैल-डून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ और राजस्व में क्रमशः 52.64 प्रतिशत और 9.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एनआईआईटी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा, ‘प्रौद्योगिकी, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा और अन्य पाठ्यक्रमों में कारोबार मजबूती से बढ़ा है। करियर की शुरुआत करने वाले युवा और कामकाजी पेशेवर दोनों ही खंडों में नामांकन बढ़ा है।’
आलोच्य तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या घटकर 735 रही जो साल भर पहले 843 थी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण