Pushpa 2 The Rule New Release Date: फिर बदली 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

Ankit
2 Min Read


Pushpa 2 The Rule New Release Date: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ के रिलीज होने का सभी को बेसर्बी से इंतजार है। ये फिल्म साल 2024 में पहले 15 अगस्त को आने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने के चलते 6 दिसंबर रखी गई थी। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर नई रिलीज डेट का खुलासा किया है।


Read More: Jio Hotstar Domain: इस शख्स ने खरीदा JioHotstar का डोमेन, अब रिलायंस को पत्र लिखकर कर रहा ऐसी डिमांड 

कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’?

अल्लू अर्जुन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वो  मुंह में सिगार और हाथ में पिस्टल लिए खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने हैशटैग के इस्तेमाल के साथ लिखा है, ”पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को आ रही है”। बता दें कि साल 2021 में आई पुष्पा फ्रेंचाइजी का सेकेंड पार्ट पहले 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी थी। हालांकि, अब इसमें बदलाव किया गया है और इसे तय रिलीज डेट से 1 दिन पहले यानी 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

Read More: Akshara Singh Latest News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस का ये पोस्ट, लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने 

क्या होगी फिल्म की कहानी

पुष्पा 2 द रूल की कहानी पिछली फिल्म की कहानी जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होगी। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में क्रेज है। फिल्म में एक आम आदमी के ब्रांड बनने के आगे की कहानी गई है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना फिल्म में लीड रोल्स में दिखेंगे। इसके अलावा, फहाद फासिल भी फिल्म में मुख्य भुमिका निभाते नजर आएंगे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *