मुजफ्फरनगर, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गोयल ने बताया कि मंगलवार को नियमित निरीक्षण के दौरान मोरना-शुक्रताल मार्ग पर बिजली के खंभों पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के पक्ष में प्रचार के कई पर्चे चिपके मिले जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार को हुसैन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है।
भाषा सं. सलीम
मनीषा खारी
खारी