नागपुर, 23 अक्टूबर (भाषा) नागपुर में कक्षा 10 के एक छात्र द्वारा तैयार किए गए विज्ञान के ‘प्रोजेक्ट’ से बुधवार को उसके घर और पड़ोस में अफरातफरी मच गयी और दहशत में आए लोगों ने पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को वहां बुलवा लिया।
मौके पर जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली।
एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि महात्मा गांधी स्कूल के छात्र देवेन्द्र नायक ने एक मित्र की मदद से यह विज्ञान ‘प्रोजेक्ट’ तैयार किया, जिसमें एक डिब्बे में रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आभूषण शामिल थे। समय पर स्कूल पहुंचने की जल्दी में छात्र अपने माता-पिता को ‘प्रोजेक्ट’ के बारे में बताना भूल गया और वह उसे घर पर ही छोड़ गया था।
उन्होंने बताया कि जब छात्र की मां को उपकरण से भरा बक्सा मिला तो उसे संदेह हुआ और उसने अपने पति धनीराम नायक को इसकी सूचना दी।
अधिकारियों ने बताया कि धनीराम नायक को संदेह हुआ कि बक्से में खतरनाक सामग्री हो सकती है, इसलिए वह तुरंत उसे खुले क्षेत्र में ले गया और पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि उसे कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत