मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजे जाने से जुड़े मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और एक टीम गुवाहाटी रवाना की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया, “वर्ली पुलिस की एक टीम हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उसे आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई ले आया जाएगा।”
पिछले हफ्ते मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग वाला एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि धमकी भरा संदेश झारखंड के एक नंबर से भेजा गया था और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम वहां रवाना की गईं। उन्होंने बताया कि एक टीम गुवाहाटी भेजी गई है।
भाषा पारुल संतोष
संतोष