जम्मू, 23 अक्टूबर (भाषा) सचिन बैसोया और शौर्य भट्टाचार्य जम्मू कश्मीर ओपन गोल्फ के पहले दौर के खेल के बाद बुधवार को यहां संयुक्त रूप से शीर्ष पायदान पर है।
दिल्ली के इन दोनों खिलाड़ियों ने एक समान पांच अंडर 67 का कार्ड खेला।
उदयन माने, अक्षय शर्मा, अर्जुन प्रसाद और कपिल कुमार चार अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
पीजीटीआई के पिछले आठ आयोजनों में सात में शीर्ष 10 में रहे बैसोया ने नौवें होल में बोगी करने के बाद आखिरी के नौ होल में शानदार वापसी की।
भट्टाचार्य ने अपने शुरुआती दो होल में बोगी करने के बाद लय हासिल करते हुए अपने स्कोर में काफी सुधार किया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर