मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) जिले के बुढ़ाना कस्बे में आचार संहिता और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में एआईएमआईएम के बुढ़ाना नगर अध्यक्ष आजम और पार्टी के दो अन्य कार्यकर्ताओं समेत 19 व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने 19 अक्टूबर को बुढ़ाना में हुए प्रदर्शन के सिलसिले में समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस्लाम के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा छोड़े जाने की अफवाह पर बुढ़ाना कस्बे में विरोध प्रदर्शन के बाद 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि कथित तौर पर आपत्तिजनक नारे लगाने, अफवाह फैलाने और निखिल त्यागी की दुकान पर पथराव करने के लिए इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। त्यागी को उसकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान