आदित्यनाथ ने मथुरा में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की

Ankit
2 Min Read


मथुरा (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को बेहतर सड़कों, रेलवे, रोपवे और जलमार्ग के माध्यम से मथुरा जिले में कनेक्टिविटी में सुधार करने का निर्देश दिया।


एक दिन की यात्रा पर मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक ली और इसके साथ ही जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

बैठक में ब्रजतीर्थ पथ परियोजना, मथुरा वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा-वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा मथुरा में राया अर्बन नोड विकसित किये जाने के संबंध में प्रस्तुति दी गई।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि जनपद में समग्र विकास की व्यवस्था होनी चाहिए। अधिकारियों की टीम अयोध्या और काशी का भ्रमण करे और नये विकास के आयामों को विकसित करे।”

उन्होंने जनपद के विकास के लिए बेहतर सड़क, रेल, रोप वे, जलमार्ग आदि का संपर्क बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, अच्छे होटल और रेस्तरां होने चाहिए।

आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी पीपीटी मॉडल पर समाजसेवियों का सहयोग लेते हुए पौराणिक कुण्डों का जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें।

यमुना नदी के शुद्धिकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नाले सीधे यमुना में न गिरें यह सुनिश्चित किया जाए।

आदित्यनाथ ने कहा कि आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर अधिकारी शिकायतों का फर्जी निस्तारण न करें और फर्जी निस्तारण करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाये। सभी विभाग अपने नोडल अधिकारी नामित करें।

मुख्यमंत्री ने ब्रजतीर्थ विकास परिषद की बैठक में 133 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *