मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन मंगलवार को 57 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर को समाप्त होगी और अगले दिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर है।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत