पणजी, 22 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण गोवा में 13-15 नवंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक भारत अंतरराष्ट्रीय नवाचार व आविष्कार एक्सपो (आईएनईएक्स) 2024 में 15 से अधिक देशों के करीब 150 नवप्रवर्तकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
गोवा राज्य नवाचार परिषद के चेयरमैन जोस मैनुअल नोरोन्हा ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि आईएनईएक्स 2024 में 15 से अधिक देशों के करीब 150 नवप्रवर्तक हिस्सा लेंगे। वे दक्षिण गोवा के फतोर्दा में डॉन बॉस्को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपने विभिन्न विषयों से जुड़े अत्याधुनिक आविष्कारों तथा अग्रणी समाधानों का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन का मकसद आविष्कारकों को निवेशकों, उद्योग जगत के लोगों और शैक्षणिक संस्थानों से जोड़ना है।
इसे गोवा राज्य नवाचार परिषद, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग तथा अपशिष्ट प्रबंधन, भारतीय नवप्रवर्तक संघ द्वारा आईबीएस ग्लोबल नामक पोलिश कंपनी के साथ साझेदारी में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। आईबीएस ग्लोबल नवाचारों के वैश्विक व्यावसायीकरण में विशेषज्ञता रखती है।
भाषा निहारिका
निहारिका