जयपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं में एकजुटता की कमी है और ये जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे पर जनता समझदार है।
एक संयुक्त प्रेसवार्ता में खर्रा ने कांग्रेस नेताओं पर आलाकमान से बंधे होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के नेताओं के हाथ में कुछ भी नहीं है ये सब आलाकमान से बंधे हुए है।जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये रोजगार और विकास में रूकावट डालेंगे। ये जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे पर जनता समझदार है।’’
इस अवसर पर विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सरकार द्वारा जनता के लिये किए जा रहे विकास कार्यो को पचा नहीं पा रहे हैं और विकास के कार्यों को रोकना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को देश- प्रदेश एवं जिलों में हो रहे विकास कार्य नहीं दिख रहे है क्योंकि कांग्रेस विकास कार्यो को देखना नहीं चाहती है।
उन्होंने कहा कि अब तक ‘राइजिंग राजस्थान’ 2024 के तहत 15 लाख करोड के करार किये जा चुके है जबकि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान जो कराए हुए थे वे धरातल पर नहीं उतरे।
भाषा कुंज
राजकुमार
राजकुमार