जमशेदपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया।
जमशेदपुर एफसी की जीत में जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने 29वें और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 44वें मिनट में गोल किए। हैदराबाद की तरफ से एकमात्र गोल मिडफील्डर साई गोडार्ड ने 50वें मिनट में किया। जमशेदपुर एफसी के विंगर मोहम्मद सनन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जमशेदपुर एफसी की टीम पांच मैचों में चार जीत और एक हार से 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है।
हैदराबाद एफसी को अभी सत्र में अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसकी टीम चार मैचों में एक ड्रा और तीन हार से एक अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।
भाषा
पंत नमिता
नमिता