वाशिंगटन, 21 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ईरान पर संभावित जवाबी हमले को लेकर इजराइल की तैयारी के गुप्त दस्तावेजों के जारी होने से “गहरी चिंता” में हैं। यह जानकारी व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने दी है।
अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की कि प्रशासन गुप्त दस्तावेजों के अनधिकृत प्रकाशन की जांच कर रहा है, जिसमें ईरान पर हमला करने की इजराइल की योजना की जानकारी है।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि प्रशासन अब भी निश्चित नहीं है कि सार्वजनिक हुई गुप्त जानकारी “लीक” हुई थी या “हैक” की गई थी।
किर्बी के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारियों के पास इस बाबत कोई जानकारी नहीं है कि इस तरह के और सार्वजनिक हो सकते हैं या नहीं।
एपी नोमान रंजन
रंजन