कोलकाता, 19 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र टर्म लाइफ इंश्योरेंस और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य बीमा पर दिये जाने वाले प्रीमियम को जीएसटी के दायरे से बाहर कर सकती है और यह राज्य सरकार द्वारा लगातार बनाए गए दबाव का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आम लोगों के लिए करों का लाभ देने के मामले में केंद्र सरकार ‘दबाव’ में है।
एक अधिकारी ने बताया कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट दी जा सकती है क्योंकि मंत्रियों की समिति ने कर कटौती का लाभ जनता को देने की सिफारिश की है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत