विमानन नियामक डीजीसीए के प्रमुख विक्रम देव दत्त कोयला सचिव नियुक्त किये गए

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) केंद्र द्वारा शनिवार को शीर्ष स्तर पर किये गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख विक्रम देव दत्त को कोयला सचिव नियुक्त किया गया।


दत्त 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने डीजीसीए के महानिदेशक दत्त की कोयला मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।

वरिष्ठ नौकरशाह वी उमाशंकर को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है।

वर्ष 1993 बैच के आईएएस अधिकारी उमाशंकर फिलहाल अपने कैडर राज्य हरियाणा में सेवारत हैं।

तन्मय कुमार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है।

कुमार, जो वर्तमान में इसी मंत्रालय में विशेष सचिव हैं, 31 दिसंबर 2024 को लीना नंदन की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह लेंगे।

सुब्रत गुप्ता खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव होंगे।

वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी गुप्ता वर्तमान में अपने कैडर राज्य पश्चिम बंगाल में सेवारत हैं। वह अनीता प्रवीण से यह कार्यभार संभालेंगे, जो 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होने वाली हैं।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के महानिदेशक एस गोपालकृष्णन को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उन्हें मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश रंजन के स्थान पर नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि रंजन ने 31 अक्टूबर 2024 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।

एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी पुनीत कुमार गोयल को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। सुरेन्द्र कुमार बागडे राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के नए महानिदेशक होंगे।

महाराष्ट्र कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी बागडे वर्तमान में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर को उसी मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त किया है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *