रूड़की, 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में रूड़की स्थित भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) की ‘मेस’ में रखे खाने के सामान में कथित रूप से चूहों को उछलकूद करते देख विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किय हालांकि संस्थान ने आरोपों का खंडन करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
यह वीडियो संस्थान के राधाकृष्ण भवन की ‘मेस’ की रसोई का बताया जा रहा है।
वीडियो शुक्रवार दोपहर उस समय का है, जब छात्र खाना खाने मेस में पहुंचे और कुछ छात्र रसोई में चले गए।
विद्यार्थियों ने चूहों को खाने-पीने के सामान और बर्तनों पर उछल कूद करते हुए देखने के बाद अन्य विद्यार्थियों को भी वहां इकठ्ठा कर लिया और जमकर हंगामा किया।
इस बीच संस्थान ने ‘मेस’ में खाने के सामान में चूहों के होने की बात को शनिवार को नकार दिया और कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
आईआईटी की मीडिया सेल की प्रभारी सोनिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ‘मेस’ में खाने-पीने के सामान में चूहों के होने की बात को गलत बताया।
उन्होंने बताया कि चूहे ‘मेस’ के उस क्षेत्र में थे, जहां केवल खाली बर्तन आदि रखे हुए थे और उनमें कोई भी खाद्य सामग्री नहीं थी।
सोनिका ने बताया, “जानबूझकर मामले को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है जिसका हम दृढ़ता के साथ खंडन करते है।”
उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हम स्वच्छता व सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए गहन समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। भाषा सं दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र