Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड छात्रों की बल्ले बल्ले परीक्षा में हुए बड़े बदलाव

Ankit
3 Min Read


Board Exam:- अक्टूबर का महीना अब समाप्ति की ओर है, जल्द ही नवंबर के महीने की शुरुआत भी हो जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं का समय भी काफी पास आता जा रहा है. इसी दिशा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक नया नोटिस जारी किया गया है, बता दे कि यह नोटिस सीबीएसई बोर्ड 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम का है. आज की इस खबर में हम आपको इसी नोटिस के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. 

Board Exam

CBSE 10वीं और 12वीं के इंटरनल एग्जाम से जुड़ी हुई बड़ी अपडेट 

सीबीएसई की तरफ से क्लास 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल की डेट की जानकारी दी गई है. बता दे कि देशभर में एक ही समय पर इस परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, बल्कि इसे दो भागों में विभाजित किया जाएगा. एक हिस्सा ऐसा होगा जहां पर नवंबर 2024 में ही सीबीएसई बोर्ड का प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट शुरू हो जाएगा. आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जारी हुए नोटिस को रीड कर सकते हैं, शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम प्रोजेक्ट वर्क इंटरनल असेसमेंट 5 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे 5 दिसंबर 2024 तक यह एग्जाम चलने वाले हैं.

कब से शुरू होगी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाए 

जानकारी देते हुए बताया गया कि बोर्ड की परीक्षाओं का यह शेड्यूल उन स्कूलों में लागू होगा जो विंटर बौंडेड है. ऐसे राज्य या शहर, इलाके जहां जनवरी में ज्यादा ठंड होने की वजह से स्कूल बंद रहते हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे.

Also Read:- Free Laptop Yojana

Board Exam को लेकर बड़ी खबर 

बोर्ड क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं इसके अनुसार दसवीं के रेगुलर स्टूडेंट का इंटरनल असेसमेंट उनके स्कूल संबंधी सब्जेक्ट के करिकुलम के आधार पर ही लिया जाएगा, यदि कोई भी स्टूडेंट इंटरनल एग्जाम को मिस करता है तो प्रैक्टिकल के आंसर शीट इस स्कूल ही अरेंज करेगा बोर्ड की तरफ से सप्लाई नहीं की जाएगी.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *