Somy Ali Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्ननोई से मिलना चाहती है सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड, कहा- सलमान खान से मेरा…

Ankit
4 Min Read


मुंबई: Somy Ali Lawrence Bishnoi बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक बार फिर देशभर में लॉरेंस बिश्नोई के कारनामों की चर्चा होने लगी है। वहीं, बॉलीवुड के भाई जान सहित कई कलाकारों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिल रही है। आज भी सलमान खान को धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। धमकी देने वाले ने धमकी को हल्के में न लेने की हिदायत देते हुए दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड की है। लेकिन इस बीच सलनमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने ऐसी बात कह दी है कि खलबली मच गई है।


Read More: Sagar Crime News : जंगल में ऐसी हालत में मिला सहायक समिति प्रबंधक कर शव, पत्थर से कुचलकर की हत्या 

Somy Ali Lawrence Bishnoi दरअसल बीते दिन सोमी अली ने सलमान को मिल रही धमकियों के बीच लॉरेंस बिश्नोई के नाम एक ओपन लेटर लिखा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लॉरेंस से गुजारिश की थी कि वो उनसे जूम कॉल के जरिए बात करें। ऐसे में माना जाने लगा कि सोमी, सलमान से जुड़े मामले पर बिश्नोई से बात करना चाहती हैं। सोमी अली के इस लेटर के बाद सब ये जानने में लगे हैं कि आखिर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड लॉरेंस बिश्नोई से क्यों बात करना चाहतीं हैं?

Read More: Contract Employees Regularization News : संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.. दिवाली से ​पहले मिलेगा नियमितिकरण का तोहफा! तैयारी में जुट गई सरकार 

वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान सोमी से पूछा गया कि वह लॉरेंस बिश्नोई से उनका नंबर क्यों मांग रही हैं? तब सोमी ने बताया कि “लॉरेंस से बात करने की मेरी इच्छा का सलमान से कोई लेना-देना नहीं है। मैं उनसे पर्यावरण से जुड़े मामलों पर बात करना चाहती हूं क्योंकि बिश्नोई समुदाय, पर्यावरण के लिए बहुत कुछ करता है।”

Read More: Raod Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर दो लोगों की मौत 

इसके बाद सोमी से पूछा गया कि जब उनकी लॉरेंस बिश्नोई से बात होगी तब क्या वह सलमान की तरफ से उससे माफी मांगेंगी? इस पर सोमी ने कहा कि “मैंने पहले भी सलमान की ओर से माफी मांगी है, और मैं बिश्नोई समुदाय का बहुत सम्मान करती हूं। मैं उनके मंदिरों में जाना चाहती हूं। वहां प्रार्थना करना चाहती हूं। मेरा उद्देश्य शांतिपूर्ण बातचीत को प्रोत्साहित करना है। अगर माफी मांगनी ही है तो इस मामले में सीधे तौर पर शामिल लोगों को मांगनी चाहिए। मुझे नहीं पता सलमान के मन में क्या चल रहा है। पिछले 20 सालों में हमारी बहुत थोड़ी बात हुई है। माफी मांगनी है या नहीं, ये सलमान का निजी फैसला होना चाहिए।”

Read More: Delivery Boy Pension Latest News: अब डिलीवरी ब्वॉय और पार्ट टाइम काम करने वालों को मिलेगा बीमा और पेंशन! जानें क्या है सरकार की तैयारी

 

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *