मुबंई : Neyyattinkara Komalam Passes Away : फिल्म जगत से इस वक्त की एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नेय्यत्तिंकारा कोमलम का गुरुवार, 17 अक्टूबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। न्हें दिल से संबंधित समस्याओं के कारण 15 अक्टूबर को परसल्ला, केरल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें : Sakti Suspected Death Update: सक्ति में दी गई दो लोगों की बलि?.. सामने आई शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तंत्र-मंत्र के बीच कल बरामद हुई थी लाशें
1951 में की थी करियर की शुरुआत
Neyyattinkara Komalam Passes Away : नेय्यत्तिंकारा कोमलम, जिन्हें कोमला मेनन के नाम से भी जाना जाता था, ने 1951 में निर्देशक जी. विश्वनाथ की फिल्म ‘वनमाला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को मलयालम सिनेमा की पहली जंगल फिल्म माना जाता है। इसके बाद, उन्होंने 1952 में प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम नज़ीर की पहली फिल्म ‘मरुमकल’ में बतौर नायिका अपनी पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें : World Pencak Silat Championships: एशियन वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने लहराया जीत का परचम, स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान
वज़ुथुर में किया गया अंतिम संस्कार
Neyyattinkara Komalam Passes Away : हालांकि उनका फिल्मी करियर केवल चार वर्षों तक ही चला, लेकिन उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से मलयालम सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे वज़ुथुर में किया गया।