Richest Bollywood actress Top 10 List: ऐश्वर्या राय भारत की दूसरी सबसे अमीर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस.. नंबर एक का नाम जानकर चौंक जायेंगे आप भी, 4600 करोड़ है नेटवर्थ

Ankit
3 Min Read


Richest Bollywood actress Top 10 List: मुंबई। भारत अमीरों का देश बन चुका है। उद्योगपति मुकेश अम्बानी लेकर गौतम अडानी का नाम न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया के अमीरों की सूचीं में शामिल रहा हैं। हाल में ही हुरुन रिच इण्डिया की तरफ से बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों की भी लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में कई मशहूर अभिनेत्रियों का नाम हैं। हुरुन रिच ने ऐश्वर्या राय बच्चन को भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री बताया हैं। तो आइये जानते है कि कौन है टॉप पर।


Govt of India Stand on Kashmir: ‘कश्मीर भारत का था और भारत का ही रहेगा, कोई नहीं बदल सकता हमारा रुख’.. मोदी सरकार ने फिर भरी हुंकार

Hurun Rich List 2024

लिस्ट के मुताबिक़ शाहरुख बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर है। उनकी संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है। शाहरुख खान के बाद जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आया था, वे जूही चावला थी। चलिए जानते हैं कि जूही चावला की कुल संपत्ति और इनकम कितनी है?

Richest Bollywood actress Top 10 List हूरून लिस्ट के मुताबिक जूही चावला की नेट वर्थ 4600 करोड़ रुपये है। हुरून इंडिया रिच लिस्ट में उन ही एक्टर्स को शामिल किया गया है, जिनकी सैलरी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा आपको ये जानकर हैरानी होगी की जूही चावला और शाहरुख खान दोनों बिजनेस पाटर्नर भी है।

पति है बिजनेसमैन

जूही चावला के पति भी बड़े बिजनेसमैन है। उनके पति का नाम जय मेहता है. मेहता ग्रुप आज रियल एस्टेट, डायमंड, मीडिया और एंटरटेनमेंट जैसे सेक्टर में फैला हुआ है. वहीं इस कंपनी की वैल्यू करोड़ों में है। मेहता ग्रुप की कुल संपत्ति 1000 करोड़ से 2400 करोड़ रुपय के बीच है।

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, अरविंद कुजूर DIG रायपुर रेंज पुलिस मुख्यालय में पदस्थ, देखें सूची

कौन है जूही चावला?

Richest Bollywood actress Top 10 List जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को हरियाण अंबाला में हुआ था। जूही के पिता भारतीय राज्सव सेवा में काम करते थे। जूही ने अपनी पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल से की थी। इसके अलावा उन्होंने अपना कॉलेज सिडेनहैम से की थी. वहीं साल 1984 में जूही को मिस इंडिया का खिताब दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *