नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत देशभर में छतों पर चार लाख से अधिक सौर इकाई स्थापित की गई हैं।
जोशी ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन से छह नवंबर को होने वाले सातवें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों में भारत खुद को एक प्रमुख इकाई के रूप में स्थापित कर रहा है। हम साथ-साथ अपने ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी काम कर रहे हैं। वास्तव में, पिछले हफ्ते ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सौर इकाइयों की संख्या चार लाख पर पहुंच गयी।’’ इस कार्यक्रम में सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी में इस योजना की घोषणा की थी। इसका लक्ष्य छतों पर सौर उपकरण स्थापित करके और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर एक करोड़ घरों को रोशन करना है।
जोशी ने जुलाई में कहा था कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किये गये हैं। सरकार जल्द-से-जल्द एक करोड़ लाभार्थियों के लिए छत पर सौर उपकरण स्थापित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से सितंबर के बीच लगभग 17.44 गीगावाट सौर फोटोवोल्टिक क्षमता जोड़ी गयी है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तक देश में बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 452.69 गीगावाट थी। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 201.46 गीगावाट थी।
भाषा रमण अजय
अजय