नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वाहन उद्योग संगठन सियाम के प्रतिनिधियों से एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन को जनता के लिए अधिक स्वीकार्य बनाने पर विचार करने को कहा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि गडकरी ने एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग की तैयारी पर चर्चा करने के लिए परिवहन भवन में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में बात पर चर्चा की गई कि आने वाले महीनों में एथनॉल से चलने वाले वाहन पेश करने के लिए उद्योग की तैयारी कैसी चल रही है।
मंत्रालय ने कहा, ”उन्होंने सियाम के सदस्यों से ब्राजील में फ्लेक्स ईंधन और जैव ईंधन के सफल एकीकरण का हवाला दिया और उन्हें जनता के बीच अधिक स्वीकार्य बनाने के तरीकों पर विचार करने को कहा।”
फ्लेक्स ईंधन वाले वाहनों में पेट्रोल के अलावा पेट्रोल के साथ मेथनॉल या एथनॉल के मिश्रण वाले ईंधन का उपयोग किया जाता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण