पुणे में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, ‘स्विगी’ के प्रतिनिधि की मौत

Ankit
2 Min Read


पुणे, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार देर रात कथित रूप से शराब के नशे में ऑडी कार चला रहे एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एवं ‘स्विगी’ ऐप के एक प्रतिनिधि की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


एक अधिकारी ने बताया कि शहर के मुंधवा इलाके में ताड़ीगुट्टा के पास दुर्घटना के बाद कार चालक आयुष तायल (34) मौके से फरार हो गया था और उसे बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतक की पहचान राऊफ अकबर शेख के रूप में हुई। उसके रिश्ते के भाई मजहर शेख ने बताया कि वह भोजन की आपूर्ति करने वाली ‘ऐप’ ‘स्विगी’ के लिए कार्य करता था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाल ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे पूनावाला फिनकॉर्प के पास मुंधवा रोड पर कोरेगांव पार्क में हुई। तायल की कार ने पहले दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी, जिससे उन पर सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। उसने उस जगह से महज 100 मीटर दूर रऊफ अकबर शेख की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।’’

अधिकारी ने बताया कि शेख ने बाद में दम तोड़ दिया।

पाटिल ने कहा, ‘‘आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उसे उसके घर से पकड़ लिया गया। वाहन के विवरण की मदद से उसे पकड़ा गया।’’

पुलिस के अनुसार, यहां रंजनगांव एमआईडीसी में एक कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी तायल की चिकित्सकीय जांच से पुष्टि हुई है कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

अधिकारी ने बताया कि तायल पर भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 13 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *