IND VS ZIM 2024: India Tour Of Zimbabwe इन पांच खिलाड़ियों को मिला पहली बार टी20 में मौका

Ankit
4 Min Read


भारत और जिम्बाब्वे एक दूसरे के खिलाफ पांच टी20 मैच खेल रहे हैं। IND VS ZIM में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इस टीम में टी20 विश्व कप 2024 की टीम के केवल दो खिलाड़ी हैं।

टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी और 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी और इसमें टी20 विश्व कप के आम बड़े नाम वाले खिलाड़ियों के बजाय आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर नए खिलाड़ी शामिल होंगे।

शुभमन गिल टीम इंडिया का कप्तान है।

शुभमन गिल अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के प्रभारी हैं। यह उनका पहली बार टीम की कमान संभालने का मौका है। भले ही रुतुराज गायकवाड़ पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार गिल कप्तान हैं। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कप्तान भी थे। कई लोगों को लगता है कि वे सभी तरह के क्रिकेट मैचों में भारत के भविष्य के कप्तान होंगे।

Also Read: Bajaj CNG bike launch date: जाने किस दिन होगी लॉन्च और माइलेज,इंजन

5 नए खिलाड़ी शामिल टीम इंडिया 15 में

भारतीय 15 सदस्यीय टीम में पांच नए चेहरे शामिल हैं। इनमें से चार खिलाड़ियों ने अभी तक भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इनमें पंजाब के अभिषेक शर्मा, आंध्र प्रदेश के नितीश रेड्डी, मुंबई के तुषार देशपांडे और असम के रियान पराग शामिल हैं। ध्रुव जुरेल ने भी अभी तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं।

Team India 15 Squad Tour of Zimbambe

शुभमन गिल (C), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WC), ध्रुव जुरेल (WC), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

IND Vs ZIM T20 Shedule

मैच तारीख दिन जगह समय
1st 6 July 2024 शनिवार हरारे 1 PM 4:30 PM IST
2nd 7 July 2024 रविवार हरारे 1 PM 4:30 PM IST
3rd 10 July 2024 बुधवार हरारे 1 PM 4:30 PM IST
4th 13 July 2024 शनिवार हरारे 1 PM 4:30 PM IST
5th 14 July 2024 रविवार हरारे 1 PM 4:30 PM IST

लक्ष्मण होंगे टीम के कोच

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के पास कोई नियमित सामान्य कोच नहीं होगा। टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ कोच नहीं रहेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका होगा, और अभी तक नया कोच नहीं चुना है। इसके बजाय, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NAC)के वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की भूमिका करेंगे।

सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेक ले रहे हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव को भी नहीं मिला टीम में हिस्सा।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *