Asha Parekh Love Story: प्रेमी से बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी इस खूबसूरत हसीना ने नहीं की शादी, कहा- 'नहीं बनूंगी सौतन', अब ताउम्र रह गई कुंवारी

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली। Asha Parekh Love Story: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख उस जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। 1978 में एक फिल्म आई ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ में ‘तुलसी’ का किरदार निभाया था। यह फिल्म सुपर हिट रही जिसे लोगों का भरपूर प्यार भी मिला था। उनकी निजी  जीवन के बारे में जानें तो उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी हैं। सालों पहले किताब के लॉन्चिंग इवेंट में आशा पारेख ने अपनी जिंदगी के हीरो में बातचीत करते हुए कुछ किस्से भी शेयर किए थे। जिसमें उन्होंने बताया था कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की थी।


Read More: Aadhar Card Address Change: घर बैठे 2 मिनट में अपने आधार कार्ड में पता बदले, जाने पूरी प्रक्रिया 

बता दें कि, अभिनेत्री आशा पारेख के पिता हिंदू और मां मुस्लिम धर्म से थी जो उनकी एक लौती संतान थी। आशा ने बताया था कि, उन्हें नासिर साहब से बेइंतहा प्यार किया था। आशा ने 7 फिल्मों में उनके डायरेक्शन में काम भी किया था। उम्र का बड़ा फासला था, लेकिन प्यार बेइंतहा था इतना कि उनको अपने बच्चों से अलग करने का ख्याल भी दिल से निकाल दिया। इस दौरान उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था मैं ‘घर तोड़ने वाली’ सौतन नहीं बनना चाहती थी।

Read More: Navratri Day 1 Maa Shailputri: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की कृपा पाने के लिए करें इस स्त्रोत का पाठ, जीवन में आएगी सुख वृद्धि 

Asha Parekh Love Story: आशा ने बताया कि, शादियां ऊपर से तय होती हैं और शायद इस मामले में भगवान मेरी जोड़ी बनाना ही भूल गए।  मेरी शादी का संयोग ही नहीं था, इसलिए मेरी शादी नहीं हुई। हालांकि आशा की मां चाहती थी कि उनकी शादी किसी तरह हो जाए। शादी के लिए प्रपोजल आए थे, लेकिन कुछ जमा नहीं। सिर्फ शादी का टैग लगाने के लिए मैं शादी नहीं करना चाहती थी।

 

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *