मुंबई: TMKOC New Sonu Bhide Khushi Mali कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली है। दरअसल मेकर्स से विवाद के बाद सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने शो से अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब शो में सोनू भिड़े के रोल में नई एक्ट्रेस नजर आने वाली है। खुद निर्माता असित कुमार मोदी ने इस की पुष्टि की है।
Read More: Ratlam Kaji Appeal : ‘मुस्लिम युवक-युवती गरबा देखने नहीं जाएं…’ शहर काजी ने लेटर जारी कर की अपील, हालात को देखते हुए लिया फैसला
TMKOC New Sonu Bhide Khushi Mali मिली जानकारी के अनुसार सोनू भिड़े के किरदार में अब एक्ट्रेस खुशी माली नजर आने वाली है। खुशी माली की एंट्री को लेकर मेकर आसित मोदी ने कहा कि ”सोनू, टप्पू सेना का अहम हिस्सा हैं इसलिए बहुत सोच-विचार करने के बाद हमने इस रोल के लिए खुशी माली को कास्ट किया है। हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक खुशी को वही प्यार देंगे जो उन्होंने पिछले 16 सालों से इस शो और इसके किरदारों को दिया है।”
Read More: Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी का वीडियो मचा रहा तहलका.. व्यूज के चक्कर में दिए ऐसे पोज, सेक्सी अदाएं देख उड़ जाएंगे आपके होश
बता दें कि खुशी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले ‘साझा सिंदूर’ नाम के टीवी सीरियल में नजर आई थीं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। ये मेरे लिए शानदार अवसर है। मैं सोनू के रूप में लोगों से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।”
Read More: Ban on Devi Durga Statue: गोंडवाना समाज ने गांव में मां दुर्गा की स्थापना पर लगा दी रोक, ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद, पुलिस की मौजूदगी में स्थापित की गई मूर्ति
गौरतलब है कि पलक ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12-12 घंटे तक सेट पर इंतजार करवाती थी। इतना ही नहीं, पलक ने मेकर्स पर उनका बकाया भुगतान, जो लगभग 21 लाख रुपये है, नहीं देने का भी इल्जाम लगाया है। वहीं मेकर्स ने पलक को कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनके नाम पर कानूनी नोटिस जारी किया है।
Read More: Jyotiraditya Scindia on IND Vs BAN Match : खेल के मैदान में 14 साल का वनवास अब खत्म.. बेहद ही रोमांचक होगा खेल, मैच से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान