(तस्वीर के साथ)
ईटानगर, 30 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को जमीनी स्तर के कृषि कर्ज वितरण में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही सीतारमण ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से बागवानी और सुअर पालन, मुर्गी पालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन जैसी संबद्ध कृषि गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
सीतारमण ने यहां सचिवालय में पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने इन बैंकों से विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत ऋण मंजूर करते समय सही लाभार्थियों की पहचान पर ध्यान देने का आग्रह किया।
बैठक में कारोबार प्रदर्शन, डिजिटल प्रौद्योगिकी सेवाओं को उन्नत करने और संबद्ध कृषि गतिविधियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) में व्यापार बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
बैठक में आरआरबी और प्रायोजक बैंकों के चेयरपर्सन, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड और सिडबी के प्रतिनिधियों के अलावा सभी पूर्वोत्तर राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम